BSEB Bihar Board 10th Result 2022 date : बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपरों की कॉपियों की जांच की प्रक्रिया शुरू
मुजफ्फरपुर
BSEB Bihar Board 10th Result 2022 date : मुजफ्फरपुर जिले में बिहार बोर्ड मैट्रिक कि कॉपियों की जांच खत्म होने के साथ ही टॉपर्स की कॉपियों की जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीईओ और मूल्यांकन केन्द्र निदेशकों को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया। बोर्ड की ओर से चयनित टीम गुरुवार को जिले में पहुंचेगी। अलग-अलग केन्द्रों पर बोर्ड की ओर से निर्धारित बारकोड के अनुसार कॉपियों को लिया जाएगा। बोर्ड जिले के परीक्षार्थियों की 30 से अधिक अलग-अलग विषय की मैट्रिक की कॉपियों को जांचेगा।
टॉपरों की और मोतिहारी में गुरुवार को हो रही गणित की परीक्षा की कॉपियां चेक करने के बाद परीक्षा परिणाम की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह के शुरुआती दिनों में रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
बोर्ड की टीम ने अलग-अलग केन्द्रों के लिए निर्धारित बारकोड के अनुसार कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। सभी मूल्यांकन केन्द्र निदेशकों को निर्देश दिया गया है कि 10 बजे से लेकर टीम के आने तक केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे।