शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 888.89 अंक पर टूटा, निफ्टी भी 17 हजार के नीचे फिसला

मुंबई
एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारत के घरेलू मार्केट में अफरा-तफरी मची हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी के अंकों में गिरावट जारी है। घरेलू मार्केट में सेंसेक्स पर अधिकतर शेयरों में बिकवाली का दबाव है। ताजा अपडेट के मुताबिक सेंसेक्स इस समय 888.89 अंक टूटकर फिलहाल 56,969.26 पर है। वहीं निफ्टी भी 17 हजार के नीचे फिसल गया है। फिलहाल निफ्टी 255.70 अंक टूटकर अभी 17,022.25 पर है।
 

कारोबार की बात करे तो आज मारुति, रिलायंस, वोडाफोन, एयरटेल, पेटीएम, फेडरल बैंक समेत अन्य शयरों पर ध्यान रहेगा। हालांकि आज पीएनबी, आरबीएल बैंक, लौरस लैब्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस समेत कई बड़ी कंपनियां तिमाही नतीजों का ऐलान करेगा। वहीं गुरुवार को तेल समेत कई फूड प्रोडक्ट बेचने वाली दिग्गज कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड का आईपीओ खुलने वाला है। ये आईपीओ 3600 करोड़ रुपये का खुलने वाला है, जिसपर आप 31 जनवरी तक पैसा लगा सकेंगे।

Exit mobile version