सेंसेक्स 57500 और निफ्टी 17100 के पार खुला, शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत

नई दिल्ली
 घरेलू  शेयर बाजर की शुरुआत सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 251  अंकों के फायदे के साथ 57567 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 17149 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। इससे पहले घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 385 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 3.5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17,076 के स्तर पर था तो सेंसेक्स 68.2 अंक ऊपर 57,383.48  के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में इन्फोसिस,  विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर थे तो टॉप लूजर में  टाटा मोटर्स, टइटन, मारुति, एशियन पेंट्स और आयशर मोटर्स जैसे स्टॉक्स।