नेपाल में भी पेट्रोल 100 रुपये लीटर के पार, भारत से सस्ता पाकिस्तान में Fuel

नई दिल्ली

भारत से सस्ता नेपाल में मिलने वाला पेट्रोल अब महंगा हो गया है। यहां अब एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 100.12 रुपये है। भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट में 137 दिन बाद 22 मार्च को इजाफा हुआ और 10 रुपये तक बढ़ने के बाद पिछले 28 दिन से एक ही रेट पर टिका हुआ है। भारत में भी पेट्रोल की औसत कीमत 112.97 रुपये है। बता दें दुनिया में आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में है तो सबसे महंगा हांगकांग में है।

globalpetrolprices.com पर 2 मई को जारी पेट्रोल के नए रेट के मुताबिक हांगकांग में एक लीटर पेट्रोल की कीमत  219.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं,  वेनुजुएला में भारतीय रुपये के रूप में 1.69 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। दुनिया में 5 ऐसे देश हैं, जहां पेट्रोल की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर से भी कम है। हालांकि दुनिया भर में पेट्रोल  (गैसोलीन) की औसत कीमत 101.66 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि, देशों के बीच इन कीमतों में काफी अंतर है। विभिन्न देशों में कीमतों में अंतर पेट्रोल के लिए विभिन्न टैक्सों और सब्सिडी के कारण है। वैसे भारत में पेट्रोल की कीमत अब कुछ शहरों में ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार है।
 
अन्य पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान में पेट्रोल की औसत कीमत 61.75 रुपये है तो श्रीलंका में 80.53 रुपये। बांग्लादेश में पेट्रोल इस समय 78.55 रुपये लीटर मिल रहा है। भूटान में 95.00 रुपये तो चीन में एक लीटर पेट्रोल की कीमत उछल कर 103.23 रुपये पर पहुंच गई है।