जनशताब्दी समेत आज नहीं चलेंगी 335 ट्रेनें..

दिल्ली। भारतीय रेलवे ने सोमवार को 335 ट्रेनों को रद कर दिया है। इसमें से 39 ट्रेनों को आशिंक तौर पर रद,जबकि 296 ट्रेनों को पूरी तरह से रद कर दिया गया है।रद की गई गाड़ियों में शताब्दी, जनशताब्दी और ताज एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें हैं। इसके साथ 17 ट्रेनों को रीशड्यूल और 19 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।रद, रीशड्यूल और डायवर्ट की गई ट्रेनों में पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात, असम और कई अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां हैं।