खुलते ही Sensex धड़ाम, 584 अंक टूटकर खुला

नई दिल्ली
आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 584.18 अंक की गिरावट के साथ 59638.97 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 173.00 अंक की गिरावट के साथ 17752.30 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,876 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 856 शेयर तेजी के साथ और 918 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 102 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 242 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 5 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 214 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 120 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

खुलते ही Sensex धड़ाम, 584 अंक टूटकर खुला निफ्टी के टॉप गेनर सन फार्मा का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 843.50 रुपये के स्तर पर खुला। हिन्डाल्को का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 480.55 रुपये के स्तर पर खुला। डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 39 अंक की तेजी के साथ 4,829.40 रुपये के स्तर पर खुला। भारती एयरटेल का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 705.95 रुपये के स्तर पर खुला। सिपला का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 934.85 रुपये के स्तर पर खुला।

 SIP : 2100 रुपये से शुरू करें निवेश, हो जाएगा 1 करोड़ रु निफ्टी के टॉप लूजर एचडीएफसी का शेयर करीब 53 रुपये की गिरावट के साथ 2,620.50 रुपये के स्तर पर खुला। आयशर मोटर्स का शेयर करीब 56 रुपये की गिरावट के साथ 2,722.95 रुपये के स्तर पर खुला। एचसीएल टेक का शेयर करीब 23 रुपये की गिरावट के साथ 1,287.30 रुपये के स्तर पर खुला। एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 26 रुपये की गिरावट के साथ 1,538.85 रुपये के स्तर पर खुला। अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 741.35 रुपये के स्तर पर खुला।