Bank : इन 3 बैंकों के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

बैंक की ओर से समय-समय कई फैसले लिए जाते हैं, जिसका सीधा असर देश के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ता है। अब ICICI Bank, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने MCLR के रेट्स में इजाफा कर दिया है। बैंक के नए रेट्स 1 दिसंबर से लागू हो गए हैं।

ICICI के नए रेट्स

ICICI Bank ने एमसीएलआर की दरों में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। बैंक के इस फैसले के बाद सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। इसके अलावा पीएनबी ने 0.05 फीसदी का इजाफा कर दिया है। बैंक ऑफ इंडिया ने 0.25 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है।प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank की ओवरनाइट और एक महीने की दर 8.05 फीसदी से बढ़कर 8.15 फीसदी हो गई है। इसके अलावा 3 महीने की दर 8.10 फीसदी से बढ़कर 8.20 फीसदी हो गई है। 6 महीने वाले रेट्स की बात की जाए तो वह 8.35 फीसदी बढ़कर 8.40 फीसदी हो गए हैं।

PNB के नए रेट्स

पंजाब नेशनल बैंक के रेट्स की बात करें तो ओवरनाइट की दर 7.40 फीसदी से बढ़कर 7.45 फीसदी हो गई है। वहीं, एक महीने की दर 7.45 फीसदी से बढ़कर 7.50 फीसदी हो गई है। 3 महीने वाली दर की बात की जाए तो वह भी 7.55 फीसदी से बढ़कर 7.60 फीसदी हो गई है। 6 महीने वाले रेट्स की बात की जाए तो वह 7.80 फीसदी है और एक साल का रेट 8.10 फीसदी है।

BOI के नए रेट्स

बैंक ऑफ इंडिया की ओवरनाइट का रेट्स 7.05 फीसदी से बढ़कर 7.30 फीसदी हो गया है। वहीं, एक महीने का रेट 7.40 फीसदी से बढ़कर 7.65 फीसदी हो गया है। इसके अलावा 3 महीने के रेट की बात की जाए तो 7.45 फीसदी से बढ़कर 7.70 फीसदी हो गया है। 6 महीने वाले रेट की बात की जाए तो 7.90 फीसदी और एक साल का रेट 8.15 फीसदी हो गया है।