भोपाल
साल 2021 का आखरी महीना चल रहा है, कुछ दिनों बाद नए साल 2022 का आगमन हो जाएगा. वर्तमान साल में आपको कई सारे बदलाव देखने को मिले होंगे. वहीं आने वाले साल 2022 में भी कई सारे बदलाव नजर आएंगे. अधिकतर बदलाव के नियम बैंकों के लेनदेन से जुड़े होंगे, जिसका सीधा असर हमारे आम जन जीवन पर पड़ेगा. एक जनवरी 2022 यानी नए साल की शुरुआत के साथ ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब आपको अपने पैसे निकालने के लिए बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करना महंगा पड़ सकता है.
1 जनवरी से आरबीआई का एक नया नियम लागू हो रहा है, जिससे जुड़ी जानकारी साल 2021 की शुरुआत में ही भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दे थी. नए नियम के तहत अब आप कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से अधिकतम 5 हजार रुपये तक का भुगतान बिना किसी पिन के आसानी से कर सकेंगे. चलिए सारी जानकारी हम आपको बताते हैं, जिससे नए साल में हो रहे बदलाव को आप अच्छे तरीके से समझ लेंगे और आपको आगे परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इस बड़े बदलाव में जो एक जनवरी 2022 से शुरू होंगे उसमें सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बार में हम आपको बताएं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका लगने वाला है. इस बैंक में तीन तरह के सेविंग अकाउंट्स खोले जाते हैं. इस बैंक के अकाउंट होल्डर्स को एक लिमिट से कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा. बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकालना फ्री होगा. लेकिन इसके बाद हर निकासी पर ग्राहकों को कम से कम 25 रुपये देने होंगे. वहीं बेसिंग सेविंग्स अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में सेविंग और करंट अकाउंट में महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा जमा करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. 10,000 से ज्यादा की राशि जमा करने पर प्रति ट्रांजेक्शन 0.50 फीसदी या न्यूनतम 25 रुपये तक चुकाने होंगे. बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट से हर महीने 25,000 रुपये निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. लेकिन फ्री लिमिट के बाद हर बार पैसे निकालने पर कम से कम 25 रुपये चार्ज देना होगा.
RBI ने भी एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज में बदलाव किए हैं. जिसके बाद बैंकों को एक जनवरी 2022 से एटीएम से फ्री लिमिट के अलावा पैसे निकालने पर शुल्क में बढोतरी करने की मंजूरी दे दी है. एक महीने में पहले 5 लेनदेन निशुल्क होंगे, फ्री लिमिट के बाद किए जाने वाले लेनदेन पर 21 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. पहले यह शुल्क 20 रूपए था, अब इसे एक रूपए और बढ़ाकर 21 कर दिया है. वैसे इस बढ़ोतरी से उन्होंने ही परेशानी होगी जो लिमिट से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करेंगे. आइए एक और नियाम में बदलाव के बारे में आपको बताते दें.
1 जनवरी 2021 से कॉन्टैक्टलेस डेबिट (Wi-Fi इनेबल्ड कार्ड) और क्रेडिट कार्ड्स से आप अधिकतम 5 हजार रुपये तक का भुगतान बिना किसी पिन के आसानी से कर सकेंगे. वहीं अभी तक इसकी अधिकतम भुगतान की राशि केवल दो हजार रूपए ही थी. कॉन्टैक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स वन नेशन वन कार्ड स्कीम के तहत भारतीय कंपनी RuPay ने जारी की थी. इन कार्ड्स की मदद से बिना किसी परेशानी के आप आसान तरीके से पब्लिक ट्रांस्पोर्ट से लेकर शॉपिंग मॉल तक में भुगतान कर सकते हैं.