आज से खुल रहा है बैंक TMB का IPO

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ आज ओपन हो रहा है। इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवशकों के पास 5 सितंबर से 7 सितंबर तक का मौका रहेगा। एक इंवेस्टर्स के लिहाज से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट से भी गुड न्यूज मिल रही है।ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले विश्लेषकों के अनुसार आज कंपनी 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। शनिवार की तुलना में महज एक रुपये का ही इजाफा देखने को मिला है। एक्सपर्ट के अनुसार 7 से 8 प्रतिशत के प्रीमियम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। आगे इसमें तेजी और देखने को मिल सकती है। बता दें, तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयर 15 सितंबर 2022 को BSE और NSE में लिस्ट हो सकते हैं।तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक  आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपनी कोर कैपिटल बढ़ाने और फ्यूचर कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने में करेगा। तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक, देश के सबसे पुराने प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक है। इसकी हिस्ट्री 101 साल की है। यह बैंक साल 1921 में Nadar Bank के रूप में शुरू हुआ था।