मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी ने शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड (एसपीएल) और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स लिमिटेड (एसपीटीएक्स) के पॉलिएस्टर कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी रिलायंस पेट्रोलियम रिटेल लिमिटेड ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड (एसपीएल) और शुभलक्ष्मी पॉलीटेक्स लिमिटेड (एसपीटीएक्स) के पॉलिएस्टर कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए करार किया है। अब भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के अलावा एसपीएल और एसपीटेक्स के संबंधित उधारदाताओं की मंजूरी का इंतजार है।
कितने रुपये होंगे खर्च: शुभलक्ष्मी पॉलीस्टर्स लिमिटेड के अधिग्रहण पर 1,522 करोड़ रुपये और 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस लिहाज से कुल 1,592 करोड़ का अधिग्रहण है। आपको बता दें कि एसपीएल की पोलीमराइजेशन क्षमता 2,52,000 एमटी/वर्ष है और यह पॉलिएस्टर फाइबर, यार्न और टेक्सटाइल ग्रेड चिप्स को डायरेक्ट पोलीमराइजेशन रूट के साथ-साथ टेक्सचराइजिंग के जरिए वैल्यू एडिशन के साथ एक्सट्रूडर स्पिनिंग बनाती है। इसके दो प्लांट दहेज (गुजरात) और सिलवासा (दादरा और नगर हवेली) में स्थित हैं।