नई दिल्ली
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज थम गया। लगातार 5 सत्रों में गिरावट पर बंद बाजार आज सप्ताह के आखिरी दिन मजबूती के साथ खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 635 अंकों के भारी बढ़त के साथ 53565 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 577.47 अंक या 1.09% के फायदे के साथ 53,507.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 15,977 के स्तर पर खुलकर 153.55 अंक ऊपर 15,961.55 के स्तर पर था।
गुरुवार को महंगाई के खौफ से सहम गया था बाजार
आसमान छूती महंगाई को काबू में करने के लिए दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों में फिर तेजी वृद्धि करने के रुख से वैश्विक अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त पड़ने की आशंका से हताश निवेशकों की बिकवाली से विदेशी बाजारों में गिरावट के बाद घरेलू शेयर में कोहराम मच गया। अप्रैल में खुदरा महंगाई अनुमान से कहीं अधिक 7.79 फीसदी पर पहुंच गई है। फिसलकर 53,000 अंक के स्तर से नीचे 52,930.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 1,386.09 अंक तक फिसलकर 52,702.30 अंक के स्तर तक आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 359.10 अंक यानी 2.22 प्रतिशत लुढ़कर 15,808 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में गिरावट आई।