शेयर बाजार की गिरावट पर ब्रेक, बंपर उछाल के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी

नई दिल्ली
 शेयर बाजार गुरुवार की भारी गिरावट को भूलते हुए आज बंपर उछाल के साथ खुला। इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन  शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  721 अंकों की छलांग के साथ  53513 के स्तर पर खुला तो  निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत बड़ी बढ़त के साथ 16,043.80 के स्तर से की। बता दें गुरुवार को सेंसेक्स 1,416.30 अंक यानी 2.61 प्रतिशत का गोता लगाकर 52,792.23 अंक पर बंद हुआ था।

9:25 बजे: सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। सेंसेक्स 1008.52 अंक या 1.91% की ऊंची छलांग के साथ अब 53,800.75 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 310 अंकों की जबरदस्त बढ़त के साथ 16120 के स्तर पर पहुंच गया है। आज मेटल, ऑटो, मीडिया, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, प्राइट बैंक, फार्मा समेत सभी इंडेक्स में बढ़त दिख रही है। निफ्टी मेटल 3.25 फीसद तो ऑटो में 2.39 फीसद की तेजी दिख रही है।