नई दिल्ली
अगर आपके पास जोमैटो (Zomato) के शेयर हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिसंबर तिमाही के लिए जोमैटो के कमजोर नतीजों की रिपोर्ट के बाद कुछ ब्रोकरेज ने फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के शेयरों पर अपने प्राइस टारगेट में कटौती की है। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में Zomato के नुकसान में कमी आई है और रेस्तरां भोजन की बढ़ती मांग के कारण राजस्व में उछाल भी आया। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने तिमाही के दौरान 67 करोड़ रुपए के कंसोलिडेटेड शुद्ध नुकसान की सूचना दी है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में ₹352.6 करोड़ के समेकित शुद्ध नुकसान से कम है। कंपनी के शेयरों में निवेशकों का भरोसा कम हो रहा है और शेयरों में गिरावट जारी है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 6 फीसदी से ज्यादा गिरकर 88.75 रुपये पर बंद हुए थे।
ब्रोकरेज हाउस ने घटाया टारगेट प्राइस
मुताबिक, जेफरीज (Jefferies), क्रेडिट सुइस (Credit Suisse), जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) जैसे ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो के शेयर प्राइस घटा दिए हैं। Jefferies ने Buy रेटिंग बनाये रखने के साथ जोमैटो के शेयरों का टारगेट प्राइस घटाकर 120 रुपये कर दिया है। इससे पहले, इस ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो के शेयरों के लिए 175 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था। वहीं, क्रेडिट सुइस ने आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 185 रुपये से घटाकर 120 रुपये कर दिया है। जेएम फाइनेंशियल ने खरीदारी का रुख बनाए रखते हुए टारगेट प्राइस को 180 रुपये से घटाकर 155 रुपये कर दिया है। Goldman Sachs ने जोमैटो पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है। वहीं टारगेट प्राइस 185 रुपए से घटाकर 160 रुपए कर दिया है।
जानें अन्य ब्रोकरेज फर्म्स की राय
जहां एक तरह जेफरीज, क्रेडिट सुइस और जेएम फाइनेंशियल ने जोमैटो के शेयर प्राइस को घटा दिए वहीं CLSA, बैंक ऑफ़ अमेरिका और मॉर्गन स्टेनली जैसे कुछ बड़े ब्रोकरेज हाउस ने अपने फंडामेंटल व्यू में कोई बदलाव नहीं किए और टारगेट प्राइस को स्थिर रखा है। बता दें कि CLSA का टारगेट प्राइस 140 रुपये, बैंक ऑफ अमेरिका का 115 रुपये और मॉर्गेन स्टेनली का 150 रुपये का टारगेट प्राइस है।