खरीदारी का मौका: टाटा ग्रुप के जिस शेयर को खरीदने की नहीं जुटा पाते थे हिम्मत, वह 1000 रुपये से भी अधिक हुआ सस्ता

 नई दिल्ली
 
टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टीसीएस (TCS Share Price) के शेयर अपने एक साल के उच्चतम भाव से 1000 रुपये से अधिक सस्ते हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज अब अपने 52 हफ्ते के न्यूनतम भाव के बेहद करीब है। 100 बिलियन डॉलर के बाजार मूल्यांकन तक पहुंचने वाली इस पहली आईटी कंपनी के शेयर पिछले 3 महीने में 17 फीसद गिर चुके हैं। इसके बावजूद एक्सपर्ट अभी भी इसमें खरीदारी कह सलाह दे रहे हैं।

इस ब्लूचिप स्टॉक के लिए एक्सपर्ट कितने बुलिश हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 45 विशेषज्ञों में से 21 टीसीएस के शेयर को खरीदने, 15 होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं। केवल 9 एक्सपर्टस ही इसे बेचने को कह रहे हैं। BNP Paribas Securities ने भी इसे खरीदने की सलाह दिया है और टार्गेट प्राइस  3660 रुपये रखा है। बता दें किसी भी स्टॉक के शेयर की कीमत अप्रत्याशित होती है, विभिन्न प्रकार के वैरिएब्ल्स के कारण प्रत्येक दिन उतार-चढ़ाव होता है।

टीसीएस का शेयर मूल्य इतिहास

13 जुलाई को एनएसई पर TCS के शेयर की कीमत 3,038.75 रुपये थी। टीसीएस के शेयर की कीमत पिछले बंद 3,084.7 रुपये के आधार पर 1.49% कम थी।
पिछले 1 महीने में TCS के शेयर की कीमत में 5.62% की गिरावट हुई है।
पिछले 3 महीने में  TCS के शेयर की कीमत में 17.02% की गिरावट दर्ज की गई है।
पिछले 12 महीने में टीसीएस के शेयर की कीमत 4.67% नीचे आई।
पिछले 3 साल में टीसीएस के शेयर की कीमत 44.18% बढ़ी और 52 सप्ताह का उच्च स्तर 4,043.00 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,023.85 रुपये है।
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 11,11,894 करोड़ रुपये है।