बायजू ने आकाश के अधिग्रहण के लिए ब्लैकस्टोन का बकाया चुकाया

एडटेक डेकाकॉर्न बायजू ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अधिग्रहण के लिए निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन को 1,983 करोड़ रुपये की अंतिम किश्त का भुगतान कर दिया है। इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया को बताया है कि कंपनी को जून 2022 तक आकाश जैसे बड़े अधिग्रहण के लिए उसके निवेशक ब्लैकस्टोन की लंबित राशि का भुगतान करना था, जिसे तब 23 सितंबर, 2022 तक के लिए टाल दिया गया था।बता दें कि बायजू ने अप्रैल 2021 में 950 मिलियन डॉलर के बड़े अधिग्रहण की घोषणा की थी। ब्लैकस्टोन के पास अधिग्रहण से पहले ऑनलाइन कोचिंग शृंखला के लगभग 38 प्रतिशत शेयर थे।थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली कंपनी बायजू ने बीते 14 सितंबर को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अपने बहुत विलंबित वित्तीय परिणामों की घोषणा की। मार्च 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का समेकित घाटा लगभग 20 गुना बढ़कर 4,588.75 करोड़ रुपये हो गया। FY20 में 231.69 करोड़ था। संचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2021 में 2,280.26 करोड़ रुपये से मामूली रूप से बढ़ा, जो पिछले वर्ष में 2,189 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2021 में इसका कुल राजस्व तीन प्रतिशत घटकर 2,428.39 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 2,51.77 रुपये था।