Central Government : फर्जी खबर दिखाने पर 6 YouTube चैनल को किया बैन..

केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6You tube चैनल्स को बैन कर दिया है. यह एक्शन फर्जी खबरों को दिखाने पर हुआ है. सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के अनुसार ये सभी चैनल गलत खबरों और सूचनाओं का प्रसार कर रहे थे.सरकार ने पिछले महीने ऐसे यूट्यूब चैनल्स को बंद करने की बात कही थी, जिसमें फर्जी खबरों का प्रसार किया जा रहा है. उस समय सरकार ने सरकार ने यूट्यूब से विभिन्न लोक कल्याणकारी पहलों के बारे में झूठे व सनसनीखेज दावे करने और फर्जी खबरें फैलाने के लिए तीन चैनलों पर रोक लगाने के लिए कहा था.

उस समय पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट तीन चैनलों को फर्जी खबरें फैलाने वाला घोषित किया था. एक आधिकारिक सूत्र अनुसार, उस समय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को तीन चैनलों आज तक लाइव, न्यूज हेडलाइंस और सरकारी अपडेट्स को हटाने का निर्देश दिया था. सरकार ने स्पष्ट किया था कि आज तक लाइव इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ा हुआ नहीं है.न्यूज हेडलाइन यू-ट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया था कि मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार चुनाव बैलट पेपर से होंगे. जोकि बिल्कुल निराधार है. इस चैनल के वीडियो में दावा किया गया था कि यूपी की 131 सीटों में दोबारा से चुनाव होगा. जबकि सुप्रीम कोर्ट में ऐसा कोई मामला कभी आया ही नहीं. ये भी बिल्कुल गलत जानकारी है. इसके अलावा यू-ट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया गया था कि चीफ जस्टिस ने पीएम मोदी के खिलाफ कड़ी कारवाई की है और उन्हें दोषी घोषित किया है.

 

Exit mobile version