नई दिल्ली
शेयर बाजार में पिछले एक महीने से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एस्कार्ट्स, एल एंड टी, इन्फोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर इस अवधि में अपने निवेशकों की पूंजी में सेंध लगा चुकी हैं तो वहीं अडानी पावर (Adani Power) , अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी ग्रीन (Adani Green), स्वान एनर्जी और एमआरपीएल जैसे स्टॉक उन्हें मालामाल कर रहे हैं।
पिछले एक महीने में 47 से 87.89 फीसद तक रिटर्न देने वाली टॉप 5 लार्ज कैप व मिड कैप कंपनियों में 3 अडानी ग्रुप की हैं। पिछले एक महीने में अडानी पावर ने रिटर्न के मामले जबरदस्त पावर दिखाया है। अडानी पावर के शेयर इस अवधि में 87.89 फीसद की उछाल के साथ 125.10 रुपये से 235.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अडानी विल्मर है, जिसने एक महीने में 379.80 रुपये से 667.90 रुपये तक छलांग लगाई है। इस अवधि में अडानी विल्मर ने 75.86 फीसद का रिटर्न दिया है।
तीसरे नंबर पर है स्वॉन एनर्जी। इस स्टॉक ने एक महीने में ही अपने निवेशकों धन डेढ़ गुने से अधिक कर दिया है। स्वॉन एनर्जी के शेयर एक महीने में 68.17 फीसद की उछाल के साथ 179.85 रुपये से 302.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी हर शेयर पर 179.85 रुपये का मुनाफा।वहीं चौथे नंबर पर एमआरपीएल है, जिसने एक महीने में 64.81 फीसद का रिटर्न दिया है। इस अवधि में यह स्टॉक 41.20 रुपये से 67.90 रुपये पर पहुंच गया है। पांचवें नंबर एक बार फिर अडानी ग्रुप का स्टॉक अडानी ग्रीन है। यह स्टॉक पिछले एक महीने में 47.85 फीसद उछाल के साथ 1901.20 रुपये से 2810.85 रुपये पर पहुंच गया है।
अडानी पावर का शेयर प्राइस हिस्ट्री
दस रुपये फेस वैल्यू वाले इस स्टॉक ने पिछले 3 साल से गजब का पावर दिखाया है। तीन साल में इसने 334 फीसद रिटर्न दिया है। यानी अगर किसी ने इस स्टॉक में 3 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो आज उसका 1 लाख 4.34 लाख हो गया होगा। इसी तरह अगर किसी ने इसमें एक साल पहले अडानी पावर में एक लाख रुपये लगाया होगा तो उसका एक लाख 2.69 लाख हो गया होगा और तीन महीने पहले इसमें पैसा लगाने वालों का धन दोगुना से अधिक हो गया है।