छप्परफाड़ रिटर्न : गिरावट भरे बाजार में इन 5 स्टॉक्स के निवेशक मालामाल

 नई दिल्ली
 शेयर बाजार में पिछले 2 दिन की गिरावट में जहां निवेशकों के 7 लाख करोड़ से अधिक रुपये डूब चुके हैं तो वहीं, कुछ छोटी कंपनियों के शयरों में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा महज 15 दिन में ही दो से ढाई गुना तक हो गया है। Empyrean Cashews Ltd., Kohinoor Foods और Kritika Wires जैसे स्टॉक्स ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। Empyrean Cashews Ltd. जैसे स्टॉक ने 15 कारोबारी सत्रों में 140.31 फीसद का रिटर्न दिया है। सोमवार को यह स्टॉक 4.97 फीसद चढ़कर 156.20 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में यह स्टॉक 21.46 फीसद चढ़ चुका है। वहीं, एक महीने में यह 164.75 फीसद उछला है।
 

अगर Kohinoor Foods के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्मॉल कैप स्टॉक ने 15 दिन में 111.83 फीसद की छलांग लगाई है। सोमवार को यह 4.79 फीसद चढ़कर  19.70 रुपये पर बंद हुआ। एक हफ्ते में 20.86 और एक महीने में ही इसने 131.76 फीसद की उछाल दर्ज की है। अगर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसका लो 7.75 रुपये और हाई 19.70 रुपये है।
 
इसी तरह Kritika Wires ने भी अपने निवेशकों को 15 दिन में ही मालामाल कर दिया। इस अवधि में यह स्टॉक 110.35 फीसद चढ़ा है। सोमवार को यह 9.97 फीसद उछलकर 77.20 रुपये पर बंद हुआ, वह भी तब जब बाजार बुरी तरह गिरा है। एक हफ्ते में कृतिका वायर्स के शेयरों ने 46.21 फीस का रिटर्न दिया है। इसी तरह पिछले 15 कारोबारी सत्रों में Impex Ferro Tech ने 96.30 फीसद रिटर्न दिया है। सोमवार को यह 4.95 फीसद चढ़कर 5.30 रुपये पर बंद हुआ। एक अन्य स्टॉक Zenith Birla भी सोमवार को 4.94 फीसद उछलकर 4.25 रुपये पर बंद हुआ और पिछले 15 दिन में 93.18 फीसद चढ़ चुका है।