नई दिल्ली
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 3 कारोबारी सत्रों में तीन ऐसे स्टॉक रहे, जिन्होंने अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इनमें से टेक्सटाइल्स सेक्टर का मशहूर ब्रांड रेमंड (Raymond Share Price Today) टॉप पर है। वहीं रतन इंडिया इन्फ्रा (RattanIndia Infra) और सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने भी अपने निवेशकों को मालामाल किया है।
रेमंड के शेयर 31.52 फीसद उछले
पिछले 3 दिन में एनएसई पर रेमंड के शेयर 31.52 फीसद की उछाल के साथ 1271.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। गुरुवार को शेयर बाजार की तेजी के बीच यह स्टॉक 19.32 फीसद उछला। अगर पिछले एक हफ्ते की बात करें तो रेमंड स्टॉक ने 42.98 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है। एक महीने में इसका प्रदर्शन 50.97 फीसद ऊपर रहा। जबकि एक साल में यह 229.7 फीसद की छलांग लगा चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1278.75 रुपये है और लो 366 रुपये। इतना उछलने के बावजूद बाजार के विशेषज्ञ इस स्टॉक में स्ट्रांग Buy की सलाह दे रहे हैं।
RattanIndia Infra भी गुरुवार को 4.99 फीसद ऊपर बंद हुआ। 3 दिन में ही इस स्टॉक ने 26.90 फीसद का रिटर्न दिया है। एनएसई पर गुरुवार को यह 56.85 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक का भी पिछले 5 साल का प्रदर्शन बेहतरीन है। पांच साल में इसने 1396 फीसद का रिटर्न दिया है तो पिछले 3 साल में 2484 फीसद का। अगर एक साल के प्रदर्शन की बात करें तो रतन इंडिया इन्फ्रा 203 फीसद उछला ह। एक महीने में 35.52 फीसद का रिटर्न दे चुका है। जबकि, एक हफ्ते में यह 40.54 फीसद उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 71 रुपये और लो 18.75 रुपये है।
हवा से बातें कर रहा सुजलॉन
प्राइस शॉकर स्टॉक की लिस्ट में तीसरा नाम सुजलॉन एनर्जी का है। इस स्टॉक ने 3 दिन में ही 23.27 फीसद की बढ़त हासिल की है। अभी इसका मूल्य 9.80 रुपये है। इसका 52 हफ्ते का हाई 13.10 रुपये और लो 5.70 रुपये है। एक हफ्ते में पवन ऊर्जा की अग्रणी कंपनी का स्टॉक 24.84 फीस उछला है। हालांकि पिछले एक साल में इसने 51.94 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, 5 साल में यह 50.38 फीसद टूटा है।