DGCA ने SpiceJet को जारी किया कारण बताओ नोटिस

मुंबई

 एविएशन कंपनी स्पाइसजेट को नागरिक उड्डयन महानियंत्रक की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें स्पाइसजेट के विमानों में लगाकार तकनीकी खराबी की शिकायत सामने आ रही है। जिसके बाद डीजीसीए ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया कि स्पाइसजेट एयरलाइन विमान नियम 1937 के तहत सुरक्षित और विश्वसनीय हवाई सर्विस को सुनिश्चित करने में नाकाम रही है।

तीन सप्ताह में मांगा जवाब

नागरिक उड्डन महानियंत्रक ने पिछले 18 दिनों में आठ तकनीकी खराबी की घटनाओं के बाद स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया, 'समीक्षा से पता चलता है कि खराब आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण और अपर्याप्त रखरखाव क्रियाएं के परिणामस्वरूप सेफ्टी मार्जिन में गिरावट आई है।' डीजीसीए ने स्पाइसजेट को नोटिस का जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है।

 

2021 में किया था मूल्यांकन

डीजीसीए ने सितंबर 2021 में स्पाइसजेट का मूल्यांकन किया था। तब पता चला था कि एयरलाइन कैश-एंड-कैरी मॉडल पर काम कर रही है। कंपनी ने सप्लायर को भुगतान नहीं किया है। जिस कारण स्पेयर पार्ट्स में कमी आई है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने ट्वीट किया कि सुरक्षा में बाधा डालने वाली छोटी गलती की भी गहन जांच की जाएगी। वह सुधार किया जाएगा।

18 दिनों में 8 बार तकनीकी खराबी