नई दिल्ली
बालाजी एमाइंस के शेयरों ने तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 3 रुपये से करीब 3,000 रुपये तक पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 1,00,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बालाजी एमाइंस के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 साल में भी ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। अगर पिछले 2 साल के ही परफॉर्मेंस की बात करें तो बालाजी एमाइंस के शेयरों ने निवेशकों को सीधा 11 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा कराया है।
3 रुपये से 3,000 रुपये तक की दौड़, निवेशकों की मौज
बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) के शेयर 16 अप्रैल 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 10 मार्च 2022 को 2,923.50 रुपये के स्तर पर बीएसई में बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 16 अप्रैल 2003 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बने रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 9.75 करोड़ रुपये होता। बालाजी एमाइंस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 5,220 रुपये है। वहीं, बालाजी एमाइंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1,553.85 रुपये है।
सिर्फ 2 साल में ही 11 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा
बालाजी एमाइंस (Balaji Amines) के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 20 मार्च 2020 को 240.70 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 10 मार्च 2022 को 2,923.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 20 मार्च 2020 को बालाजी एमाइंस के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बने रहने दिया होता तो मौजूदा समय में यह रकम 12.15 लाख रुपये के करीब होती। यानी, निवेशक को सीधे-सीधे 11 लाख रुपये का फायदा होता। कंपनी का मार्केट कैप 9470 करोड़ रुपये के करीब है।