मजबूती के साथ खुला घरेलू बाजार, सेंसेक्स 50 अंक चढ़ा,निफ्टी 18350 के पार

कमजोर शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार में मजबूती लौटी। डाओ जोंस 300 अंक सुधरकर सपाट तरीके से बंद हुआ। नैस्डेक भी 150 अंकों तक रिकवर हुआ पर यह 40 अंक नीचे बंद हुआ। एशियाई बाजार में एसजीएक्स निफ्अी 75 अंक तेज है और 18450 अंकों पर कारोबार कर रहा है।हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 54.56 अंकों की बढ़त के साथ 61,779.31 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। जबकि निफ्टी 22.10 अंकों की बढ़त के साथ 18,336 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स शुक्रवार के दिन 107 अंकों की तेजी के साथ 61858 अंकों के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 39 अंकों की मजबूती के साथ 18383 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। बैंक निफ्टी में पिछले दिन की तुलना में 87 अंकों की मजबूती दिखी और यह 41545 और निफ्टी मिडकैप मजबूत होकर 31162 अंकों के स्तर पर खुला। हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में कमजोरी दिखने लगी और वह लाल निशान चला गया। शुरुआती कारोबार में नायका के शेयरों में चार प्रतिशत की जबकि वेदांता के शेयरों में दो प्रतिशत की बढ़त दिख रही है।इससे पहले कमजोर शुरुआत के बाद अमेरिकी बाजार में मजबूती लौटी। डाओ जोंस 300 अंक सुधरकर सपाट तरीके से बंद हुआ। नैस्डेक भी 150 अंकों तक रिकवर हुआ पर यह 40 अंक नीचे बंद हुआ। एशियाई बाजार में एसजीएक्स निफ्अी 75 अंक तेज है और 18450 अंकों पर कारोबार कर रहा है।