घरेलू शेयर बाजार हुआ कमजोर, सेंसेक्स 230 अंक टूटा…

घरेलू शेयर बाजार में कारोबार दिन गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 230 अंक फिसलकर 61750 अंकों पर जबकि निफ्टी 65 अंक टूटकर 18344 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। गुरुवार के कारोबारी सेशन में ऑटो, आईटी व मीडिया इंडेक्स में सबसे अधिक गिरावट आई। गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान अशोक लीलैंड के शेयरों में 2.2 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 2.15 फीसदी जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में महज आठ शेयर हरे निशान पर बंद हुए। 

घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के चोथे कारोबारी दिन एलएंडटी, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयरों में मजबूती रही जबकि टाइटन, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट दिखी। 

गुरुवार के दिन घरेलू मुद्रा में भी कमजोरी दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे की गिरावट के साथ 81.65 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। 
 

Exit mobile version