Twitter पर अधिग्रहण के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अपनी कंपनी टेस्ला को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने टेस्ला के 19.5 मिलियन शेयर बेच दिए हैं। इन शेयरों की कीमत 3.95 बिलियन डॉलर है।
टेस्ला को लेकर किए गए फैसले के बाद मस्क की नेटवर्थ में भी बड़ी गिरावट आई है। उनकी नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर के नीचे पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला के निवेशकों का मानना है कि ट्विटर पर अधिग्रहण के बार मस्क वहां ज्यादा व्यस्त हैं। ऐसे में इसका असर टेस्ला के शेयरों पर पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।
हालांकि, एलन मस्क अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। इस महीने की शुरुआत में मस्क की संपत्ति 223.8 अरब डॉलर आंकी गई थी। अब खबर है कि बीते दो दिनों में मस्क की संपत्ति करीब 10 अरब डॉलर घटी है।