88 हजार करोड़ रुपए के टैक्‍स का भुगतान करेंगे एलन मस्क

स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क (Tesla Ceo Elon Musk) ने ए‍क दिन पहले घोषणा की कि वो 2021 में 11 बिलियन डॉलर यानी 88,000 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का टैक्‍स भुगतान करेंगे। जो अमरीकी इतिहास में किसी भी व्‍यक्ति द्वारा भरा गया सबसे बड़ा टैक्‍स बिल होगा। एलन मस्क (Elon Musk Net Worth) 300 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा संपति हासि‍ल करने वाले दुनिया के पहले व्‍यक्ति बने थे। अक्‍टूबर के महीने में उनकी कुल संपत्‍त‍ि 340 अरब डॉलर तक पहुंच गई थी। जोकि पूरे फ‍िनलैंड, चिली और वियतनाम के वार्षिक सकल घरेलू उत्पाद और नेटफ्लिक्स के मार्केट कैप से ज्‍यादा हो गई थी। खास बात तो ये है कि 2018 में इस अरबपति ने टैक्‍स (Elon Musk Tax Paid)  के रूप में एक भी पेनी पे नहीं किया था।

2018 में नहीं भरा एक भी टैक्‍स
ProPublica की रिपोर्ट के अनुसार 2014 से 2018 तक SpaceX के बॉस की इनकम में 14 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिली थी। लेकिन एलन मस्‍क सबसे अध‍िक लोगों की फेहरिस्‍त में होने के बाद भी मस्क की टैक्‍स रेट  3.27 फीसदी के साथ एक औसत अमेरिकी परिवार से भी कम थी। उन्होंने 2015 में फेडरल इनकम टैक्‍स में केवल 68,000 डॉलर और 2017 में 65,000 डॉलर  का भुगतान किया और 2018 में एक भी डॉलर का टैक्‍स भुगतान नहीं किया था।

88 हजार करोड़ रुपए के टैक्‍स का करेंगे भुगतान
स्पेसएक्स के सीईओ ने रविवार रात ट्वीट किया था कि मैं इस साल 11 अरब डॉलर से अधिक का कर चुकाऊंगा। उनका यह ट्वीट टैक्‍स चोरी को लेकर अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वारेन के बीच तीखी नोकझोंक के बाद आया है। मस्क को टाइम पत्रिका का "पर्सन ऑफ द ईयर" नामित किया गया था और अमेरिकी सीनेटर वारेन ने मस्क के टैक्‍स हिस्‍ट्री पर कटाक्ष किया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि अमेरिका को "धांधली कर कोड को बदलना चाहिए ताकि 'द पर्सन ऑफ द ईयर' करों का भुगतान करें और बाकी सभी को फ्रीलोड करना बंद करें। मस्क ने तब जवाब दिया, कि अगर उसने "2 सेकंड के लिए अपनी आंखें खोली," तो उसे "एहसास होगा कि मैं इस साल इतिहास में किसी भी अमरीकी की तुलना में अधिक करों का भुगतान करूंगा।

2007 में नहीं दिया था बेजोस ने टैक्‍स
ProPublica, जिसने IRS सूचनाओं के आधार पर खुलासा किया कि कैसे जेफ बेजोस, एलन मस्क और वॉरेन बफेट जैसे दुनिया के अरबपतियों ने सिस्टम को बेहद कम टैक्स का भुगतान किया, या कभी-कभी कुछ भी नहीं किया। 2007 में, जेफ बेजोस, जो एक अरबपति थे और अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, ने संघीय आय करों में एक पैसा भी भुगतान नहीं किया था। इसी तरह अरबपति निवेशक कार्ल इकान ने दो बार टैक्‍स चोरी की, जबकि जॉर्ज सोरोस ने लगातार तीन साल तक कोई फेडरल इनकम टैक्‍स का भुगतान नहीं किया।