सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट

दिवाली सीजन में सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये मौका आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। सोने की कीमत में शुक्रवार को गिरावट हुई है और 50,000 के नीचे चली गई है। दिवाली के पास सोने-चांदी की कीमत में कमी आना खरीदारों के लिए के एक बड़ी राहत भी लेकर आया है।एमसीएक्स के मुताबिक, शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 0.48 प्रतिशत गिरकर 49,903 पर आ गई है। इसके साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है और आज एक किलो चांदी की कीमत 0.84 प्रतिशत गिरकर 56,175 रुपये पर पहुंच गई है।जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में सोने-चांदी की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि डॉलर की कीमत बढ़ने के साथ सोने की कीमत और नीचे आ सकती है। मौजूदा समय में डॉलर की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स करीब 22 सालों के उच्चतम स्तर 113 के आसपास चल रहा है।

Exit mobile version