विकासपुरी के DDA मार्केट में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख… 

दिल्ली में शनिवार की सुबह एक किराना दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। दुकान से धुआं निकलते देख मौके पर भीड़ का जमावड़ा हो गया। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। घटना विकासपुरी क्षेत्र के डीडीए बाजार की है।  सूचना पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे हैं। आग इतनी भीषण है कि दमकल की 11 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।हालांकि आग कैसे लगी इसके बारे में अभी जानकारी नहीं हो पाई है। 

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि सुबह 5:50 बजे विकासपुरी के डीडीए मार्केट स्थित अग्रवाल जनरल स्टोर की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। जनकपुरी, हरि नगर और आसपास के फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली गाड़ियां तुरंत भेजी गई। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की 55 कर्मियों की टीम लगी हुई हैं।

Exit mobile version