उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा पड़ रहा है। इसका असर भारतीय रेलवे की सेवाओं को देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को भारतीय रेलवे की ओर ओर से 315 ट्रेनों को रद कर दिया गया है, जिसमें से 268 ट्रेनों को पूरी तरह से रद कर दिया गया है, जबकि 47 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है। इसके साथ 18 ट्रेनों को रीशेड्यूल्ड और 19 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।इसके अलावा कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसमें राजधानी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
लेट ट्रेनों की सूची
20503 डिब्रूगढ़ राजधानी – 47 मिनट
22692 बेंगलुरु राजधानी – 06 घंटे 22 मिनट
12403 इलाहाबाद-मथुरा एक्सप्रेस – 03 घंटे 01 मिनट
14116 हरिद्वार इलाहाबाद एक्सप्रेस – 05 घंटे 55 मिनट
12952 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस- 01 घंटा 01 मिनट