दो दिन में पांच फीसदी तक महंगे हुए खाद्य पदार्थ

पिछले दो दिनों में जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों में जमकर उछाल आया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, गेहूं, आटा, चावल, दाल के साथ-साथ तेल, आलू और प्याज के भाव भी पांच फीसदी तक बढ़ गए हैं।आंकड़ों के अनुसार, चावल का भाव नौ अक्तूबर को 37.65 रुपये किलो था जबकि मंगलवार को यह 38.06 रुपये पर पहुंच गया। गेहूं का भाव 30.09 से बढ़कर 30.97 रुपये जबकि आटा की कीमत 35 रुपये से बढ़कर 36.26 रुपये किलो हो गई। आलू का भाव जहां 26.36 रुपये किलो से बढ़कर 28.20 रुपये हो गया, वहीं प्याज का भाव 24.31 रुपये किलो से बढ़कर 27.28 रुपये हो गया। टमाटर का भाव 43.14 से बढ़कर 45.97 रुपये किलो पहुंच गया।

आंकड़ों के मुताबिक, चना दाल की कीमत इसी दौरान 71.21 से बढ़कर 74 रुपये किलो हो गई जबकि अरहर दाल का भाव 110 से बढ़कर 112 रुपये किलो पहुंच गया। उड़द दाल का दाम इसी दौरान 106.53 रुपये से बढ़कर 108.77 रुपये किलो हो गया। मूंग दाल का भाव 101.54 रुपये किलो से बढ़कर 103.49 रुपये पर पहुंच गया है। मसूर दाल 94.17 से बढ़कर 95.76 रुपये जबकि चीनी का भाव 41.92 से बढ़कर 42.66 रुपये किलो पर पहुंच गया है।