वेलेंटाइन-डे पर बिकने को तैयार हीरे और सोने के ‘दिल’

गोरखपुर
कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बीच सोमवार से स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं। ऐसे में वेलेंटाइन-डे से जुड़े कारोबारियों में काफी उत्साह है। वेलेंटाइन डे पर युवा जोड़ों के हिसाब से बाजार, रेस्टोरेंट से लेकर मॉल सजकर तैयार हैं।

नासिक, पुणे, बंगलुरू और दिल्ली से गुलाब के फूल शो-रूम में पहुंच चुके हैं। वहीं ज्वैलरी की दुकानों पर हीरे और सोने के दिल के आकार में बने आभूषणों की लंबी रेंज उपलब्ध है। वेलेंटाइन-डे पर सर्वाधिक बिक्री गुलाब के फूलों की होती है।

सुर्ख लाल टाटा गुलाब की अच्छी मात्रा दुकानों पर उपलब्ध है। एक फूल के लिए 50 से 60 रुपये तक अदा करना पड़ सकता है। फूल कारोबारी समीर राय कहते हैं कि ‘स्कूल खुलने से मांग अच्छी रहने की उम्मीद है। बिक्री की उम्मीद में बाजार में 50 लाख कीमत से अधिक के गुलाब के फूल आ चुके हैं। 300 से अधिक काउंटर से गुलाब के फूल की बिक्री होगी।’