नई दिल्ली
शेयर बाजार ने पिछले 1-2 साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. कई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है. 2021 में मल्टीबैगर शेयरों की सूची में न केवल स्मॉल-कैप, मिड-कैप और लार्ज-कैप स्पेस के शेयर शामिल हैं, बल्कि इसमें पेनी स्टॉक भी शामिल हैं.
दीपक नाइट्राइट के स्टॉक ने पिछले तीन सालों में 984 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. 24 दिसंबर, 2018 को 212.9 रुपये पर बंद हुए केमिकल इंडस्ट्री प्लेयर का स्टॉक शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में बढ़कर 2,335 रुपये का हो गया.
1 लाख बन गए करीब 11 लाख
तीन साल पहले दीपक नाइट्राइट के स्टॉक में निवेश की गई एक लाख रुपये की रकम आज 10.96 लाख रुपये हो जाती. इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स 61.2 फीसदी चढ़ा है.
साल की शुरुआत से 144.98% बढ़ा शेयर
बीएसई पर शुक्रवार को शेयर 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 2,312 रुपये पर कारोबार कर रहा था. फर्म का मार्केट कैप 31,545 करोड़ रुपये था. इस साल की शुरुआत से दीपक नाइट्राइट का शेयर 144.98 फीसदी बढ़ा है और एक साल में यह 154.23 फीसदी चढ़ गया है. एक महीने में शेयर 7% चढ़ा है.
सप्ताह के आखिरी दिन 2,335 रुपये पर खुला
शेयर शुक्रवार को करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ 2,335.10 रुपये पर खुला. बीएसई पर इसने 2335.25 रुपये के उच्च स्तर को छुआ. दीपक नाइट्राइट का शेयर 5 दिन, 20 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज से अधिक है लेकिन 50 दिन और 100 दिन की मूविंग एवरेज से कम है.
दीपक नाइट्राइट एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी के सेगमेंट में बेसिक केमिकल्स, फाइन एंड स्पेशलिटी केमिकल्स, परफॉर्मेंस प्रोडक्ट्स और फेनोलिक्स शामिल हैं.