सरकार के आंकड़ों में खुदरा महंगाई नवंबर की तुलना में दिसंबर में मामूली घटकर एक साल के निचले स्तर 5.72 फीसदी पर आ गई है। हालांकि, उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि एक साल में जरूरी सामान के भाव बेतहाशा बढ़े हैं। हालांकि, सब्जियों के दाम 10 रुपये किलो तक गिर गए हैं।मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 12 जनवरी को चावल का भाव 38.12 रुपये किलो था, जो एक साल पहले 35.46 रुपये किलो था। गेहूं 28.22 रुपये से बढ़कर 32.72 रुपये, आटा 31.30 से 37.39 रुपये, अरहर दाल 102 से 111.74 रुपये और उड़द दाल 106 रुपये से बढ़कर 107 रुपये किलो पर पहुंच गई।
मूंग दाल एक साल में 102.27 रुपये किलो से बढ़कर 103.17 रुपये, चीनी 41.64 से 42 रुपये किलो और दूध 50.16 रुपये से 56.09 रुपये लीटर हो गया। मूंगफली तेल 173.72 रुपये से 188 रुपये के पार है। वनस्पति तेल 137 से 139 रुपये लीटर, सोया तेल 145 से 150 रुपये लीटर और सूरजमुखी तेल 150 से 165 रुपये लीटर हो गया है। नमक का भाव 18.66 से 21.39 रुपये हो गया है। हालांकि, चना दाल, सरसों के तेल सस्ते हुए हैं।