Inflation: थोक महंगाई दर में आई गिरावट, तेल-खाद्य पदार्थ समेत इन उत्पादों की कीमतें घटीं..

थोक महंगाई दर (WPI) में जनवरी महीने में घटकर 4.73 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले दिसंबर 2022 में यह यह 4.95 प्रतिशत थी। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में इसका खुलासा किया गया है।थोक महंगाई दर में लगातार आठवें महीने में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसा निर्माण क्षेत्र के उत्पादों, ईंधन और ऊर्जा की कीमतों में राहत के कारण दर्ज किया गया है। थोक महंगाई दर जनवरी 2022 में 13.68% दर्ज की गई थी। हालांकि जनवरी महीने में फूड इन्फ्लेशन 2.38 प्रतिशत बढ़ा है दिसंबर महीने में इसमें 1.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर में होने वाली गिरावट में मिनिरल ऑयल, केमिकल व केमिकल उत्पादों, वस्त्रों, क्रूड पेट्रोलियम और नैचुरल गैस और खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी का योगदान रहा।अनाज के मामले में थोक महंगाई दर में 2.41 प्रतिशत का इजाफा हुआ। वहीं सब्जियां 26.48 प्रतिशत तक सस्ती हुईं। ऑयल सीड्स की कीमतों में जनवरी 2023 में 4.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

ईंधन और ऊर्जा बास्केट में थोक महंगाई दर 15.15 प्रतिशत दर्ज की गई। दिसंबर महीने में यह 18.09% थी। निर्माण क्षेत्र के उत्पादों के मामले में यह 2.99 प्रतिशत रही जो दिसंबर महीने में 3.37 प्रतिशत थी।बता दें कि सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार खुदरा महंगाई दर जनवरी महीने में बढ़कर 6.52 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दिसंबर 2022 में यह 5.72% थी।