‘मीडिया टायकून’ ने अपने संस्थानों के बारे में विलय का लिया फैसला

दुनिया के दिग्गज मीडिया टायकून रुपर्ट मर्डोक ने अपने मीडिया एम्पायर के दो विभाजित संस्थानों फॉक्स काॅर्प और न्यूज कॉर्प के विलय का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव दोनों कंपनियों के विभाजन के एक दशक के बाद आया है। इस मामले से जुड़े एक जानकार ने इस बात का खुलासा किया है।हाल ही में मर्डोक की दोनों मीडिया कंपनियों की ओर से इस संभावित डील का मसौदा तैयार करने के लिए एक स्पेशल बोर्ड कमिटी बनायी गई है। सूत्रों के मुताबिक यह कमिटी डील की संभावनाओं और वित्तीय नियम व शर्तों का अध्ययन करेगी। मामले के जानकार के मुताबिक अभी यह प्रक्रिया शुरुआती चरण में है।अगर रुपर्ट मर्डोक की उपरोक्त दो चर्चित कंपनियों का एकीकरण होता है तो उनका सारा मीडिया कारोबार एक छत के नीचे आ जाएगा। बता दें कि फॉक्स काॅर्प के पास फॉक्स न्यूज और फॉक्स ब्रॉडकास्ट नेटवर्क के अलावे कई स्थानीय स्थानीय टीवी चैनलों और ट्यूबी स्ट्रीमिंग सर्विस का स्वामित्व है। वहीं दूसरी ओर, न्यूज कॉर्प द वॉल स्ट्रीट जर्नल के प्रकाशक डाऊ जोंस की पैतृक कंपनी है। इसके अलावे कंपनी ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में हार्पर कोलिन्स पब्लिशर्स और न्यूज संस्थानों का संचालन करती है।