गैस की बढ़ती कीमतों के बीच MGL का मुनाफा घटा, जून तिमाही में ये रहा हाल

 नई दिल्ली
 
मुंबई और अन्य शहरों में पाइप से रसोई गैस और सीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाली महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 9 फीसदी घट गया है। गैस की कीमत बढ़ने से उसके मुनाफे पर असर पड़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसे 185.20 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 204.08 करोड़ रुपये था। तिमाही में एमजीएल का परिचालन से प्राप्त राजस्व दोगुने से भी अधिक होकर 1,613.19 करोड़ रुपये रहा है।

एमजीएल ने कहा कि गैस की कुल बिक्री करीब 44 फीसदी बढ़कर 31.375 करोड़ घनमीटर हो गई जिसमें सीएनजी की बिक्री 64 फीसदी बढ़ी है। उसकी कर, ब्याज, मूल्यह्रास और परिशोधन से पूर्व (एबिटा) आय छह फीसदी गिरकर 285.55 करोड़ रुपये रही है।

हाल ही में हुई बढ़ोतरी: आपको बता दें कि हाल ही में महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में 6 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) की कीमत में 4 रुपये प्रति यूनिट का इजाफा किया है।