मोदी सरकार ने कबाड़ बेचकर 254 करोड़ रु कमाए

केंद्रीय कार्मिक मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले तीन सप्ताह के दौरान सरकारी कार्यालयों में चलाए स्वच्छता अभियान के तहत बेकार पड़े कबाड़ को बेचकर 254 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं। इसके साथ ही 37.19 लाख वर्ग फुट जगह को खाली कराया है। यह जगह बेकार हो चुकी सामग्री जैसे कुर्सी, टेबल, फर्नीचर, पुराने इलेक्ट्रानिक सामान आदि से भरी पड़ी थी।

उन्होंने कहा कि जो राशि प्राप्त हुई है, वह बहुत बड़ी है। कभी सोचा भी नहीं था कि सरकार कबाड़ बेचकर इतनी राशि हासिल करेगी। दूसरे, जो स्थान खाली हुआ है, वह शास्त्रत्त्ी भवन में उपलब्ध कुल स्थान से भी ज्यादा है। जिसका अब सरकारी कामकाज के लिए बेहतर सदुपयोग किया जाएगा।

31 अक्टूबर तक जारी रहेगा अभियान

उन्होंने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दो अक्तूबर से यह अभियान शुरू किया गया है तथा यह 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान दिल्ली में स्थित कार्यालयों के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित केंद्र सरकार के सभी दफ्तारों में यह अभियान शुरू किया गया है।

Exit mobile version