14 साल में मिलीं सबसे अधिक नौकरियां

बढ़ती मांग और लागत में कमी के बीच अगस्त में भारत के सेवा क्षेत्र ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स या सर्विसेज पीएमआई इंडेक्स जुलाई में चार महीने के निचले स्तर 55.5 से बढ़कर अगस्त में 57.2 हो गया। यह रॉयटर्स द्वारा लगाए गए अनुमान को पार कर गया है।यह लगातार 13वां महीना है, जब पीएमआई 50 अंक से ऊपर रहा। एसएंडपी के सर्वे से पता चला है कि नए कारोबार लगाने में तेजी के कारण कंपनियों ने बड़ी संख्या में नौकरियां दी हैं और यह पिछले 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की एसोसिएट डायरेक्टर पोलीन्ना डी लीमा ने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों के खत्म होने और कारोबार बढ़ाने की लगातार कोशिशों के कारण नए कारोबारियों को जमकर लाभ हुआ।

 

Exit mobile version