दुनिया के 10वें सबसे रईसों में फिर मुकेश अंबानी, अडानी फिसले, दोनों के बीच मामूली अंतर

नई दिल्ली
भारत के दो सबसे अमीर व्यक्तियों के बीच संपत्ति की रेस इन दिनों दिलचस्प हो चुकी है. शेयर मार्केट की चाल के हिसाब से कभी मुकेश अंबानी तो कभी गौतम अडानी  आगे निकल जा रहे हैं. बीते दिनों भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे रईस व्यक्ति का दर्जा पाने के बाद गौतम अडानी फिर मुकेश अंबानी से पीछे आ गए हैं. हालांकि दोनों के बीच संपत्ति का फासला इतना कम बचा है, कि कभी भी लिस्ट की सूरत बदल सकती है.

दोनों लिस्ट में अडानी से आगे हैं अंबानी
फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट और ब्लूमबर्ग के इंडेक्स दोनों के हिसाब से अभी मुकेश अंबानी भारत समेत एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. दोनों ही सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन 10वें पायदान पर हैं. उनके ठीक बाद 11वें पायदान पर अडानी समूह के गौतम अडानी हैं. अडानी हाल ही में फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट में 10वें पायदान पर पहुंच गए थे.

इतनी है अंबानी और अडानी की दौलत
फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट के अनुसार, अभी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 90.5 बिलियन डॉलर है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स पर उनकी कुल संपत्ति 89.2 बिलियन डॉलर है. वहीं गौतम अडानी का कुल नेटवर्थ फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से 89.9 बिलियन डॉलर और ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार 86.3 बिलियन डॉलर है. इस तरह देखें तो दोनों ही लिस्ट के हिसाब से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच का फासला बेहद कम है.

लिस्ट में टॉप पर हैं Elon Musk
ग्लोबल लेवल पर देखें तो दोनों लिस्ट Elon Musk को दुनिया का सबसे रईस व्यक्ति मानती है. फोर्ब्स के हिसाब से उनकी संपत्ति 239.3 बिलियन डॉलर है, जबकि ब्लूमबर्ग की लिस्ट में उनकी दौलत 238 बिलियन डॉलर है. फोर्ब्स के हिसाब से फ्रांस के Bernard Arnault 194.6 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि ब्लूमबर्ग की लिस्ट में वह 166 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं. ब्लूमबर्ग की लिस्ट में जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनके पास 186 बिलियन डॉलर की दौलत है. हालांकि फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से बेजोस 187.3 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ के साथ तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

अडानी की दौलत बढ़ा सकती है ये कंपनी
शेयर बाजार में मुकेश अंबानी की 9 कंपनियां लिस्टेड हैं. हालांकि ये सभी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी हैं. वहीं अडानी समूह की अब 7 कंपनियां शेयर मार्केट में आ चुकी हैं. एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर इसी सप्ताह शेयर मार्केट में लिस्ट हुई है. डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद कंपनी ने पहले दिन भी 16 फीसदी की तेजी दर्ज की थी. आज के कारोबार में भी इस स्टॉक का शानदार परफॉर्मेंस जारी है. अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज इसकी प्रमोटर है. इसका एमकैप उछलने के कारण इंडेक्स अपडेट होने पर अडानी की दौलत में इजाफा देखने को मिल सकता है.Live TV