न्यूयॉर्क
एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में विशालकाय लग्जरी होटल खरीदा है, जो हॉलीवुड का पसंदीदा ठिकाना है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया के सबसे बड़े अरबपति मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क शहर में मैंडरिन ओरिएंटल को खरीद लिया है और 248 कमरों वाला ये विशालकाय होटल काफी ज्यादा महंगा और इसके एक कमरे की कीमत लाखों में है।
कितने रुपये का हुआ सौदा कितने रुपये का हुआ सौदा सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी के समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मैंडरिन ओरिएंटल को98 मिलियन डॉलर यानि करीब 9.81 करोड़ डॉलर यानि करीब 728 करोड़ रुपये में ये सौदा कियागया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये सौदा रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी रिलांयसइंडस्ट्रीड इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड यानि आरआईआईएचएल के जरिए हुआ है और इसहोटल को खरीदने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन (केमैन) के बीच डीलकिया गया है। केमैन के पास मैंडरिन ओरिएंटल होटल की 73.4 फीसदी की हिस्सेदारी है।
मार्च तक हो जाएगा सौदा मार्च तक हो जाएगा सौदा सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सौदा मार्च तक खत्म होने की उम्मीद है और रिलायंस ने कहा हैकि, यदि होटल के अन्य मालिक भी अपने शेयर बेचने का विकल्प चुनते हैं तो वह उसी मूल्यांकन केआधार पर शेष हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रहा है। वहीं, इन्वेस्टमेंट कॉरपोशनदुबई ने2015 में इस होटल का अधिग्रहण किया था और इसकी सबसे हालिया वार्षिक रिपोर्ट के अनुसारपिछले मार्च तक मैंडरिन ओरिएंटल होटल ग्रुप के पास अभी भी 25% हिस्सेदारी थी।
2007 में एकशेयरधारक रिपोर्ट में पता चला था कि, इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 340 मिलियन डॉलर था। कोविड ने तोड़ दी थी कमर कोविड ने तोड़ दी थी कमर कोरोना महामारी का असर वैसे तो करीब करीब हर कारोबार पर हुआ है, लेकिन होटल इंडस्ट्री,टूरिज्म इंडस्ट्री और एविएशन इंडस्ट्री की पिछले दो सालों में कमर टूट चुकी है और ज्यादातर होटल्सकी तरफ मैंडरिन ओरिएंटल भी कोरोना काल में बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। शनिवार को एकस्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि, न्यूयॉर्क होटल ने 2018 और 2019 मेंक्रमशः 115 मिलियन डॉलर और 113 मिलियन डॉलर की तुलना में 2020 के पूरे वर्ष में सिर्फ 15मिलियन डॉलर का कारोबार किय। विशेषज्ञों के मुताबिक, न्यूयॉर्क में सेंट्रल पार्क के बीच स्थिति येहोटल रिलायंस के लिए काफी महत्वपूर्ण अधिग्रहण है। हॉलीवुड सितारों का पसंदीदा ठिकाना हॉलीवुड सितारों का पसंदीदा ठिकाना मैंडरिन ओरिएंटल होटल को दुनिया के सबसे महंगे होटलो में शुमार किया जाता है और इसे बेहदलग्जरियस होटल माना जाता है और ये हॉलीवुड सितारों का पसंदीदा ठिकाना रहा है।
मैंडरिनओरिएंटल होटल के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, विश्व के कई मशहूर हॉलीवुडअभिनेता इस होटल में ठहरते हैं। आयरलैंड के एक्टर लियाम नीसन, अमेरिकी एक्टर लूसी लियू,हॉलीवुड एक्टर देव पटेल जैसे दर्जनों अभिनेता इस होटल में ठहरते हैं। काफी आलीशान है होटल मैंडरिन काफी आलीशान है होटल मैंडरिन होटल मैंडरिन के दुनियाभर में कई होटल्स हैं और न्यूयॉर्क लोकेशन पर ये होटल सेंन्ट्रल पार्क औरकोलंबस सर्किल के पास मौजूद है और ये होटल साल 2003 में बनकर तैयार हुआ था। रिपोर्ट केमुताबिक, इस होटल में 248 कमरे और सुइट हैं, जिसमें रहने का खर्च लाखों में आता है। हालांकि,होटल में कुछ सस्ते कमरे भी हैं, लेकिन सबसे सस्ते कमरे में रहने के लिए आपको कम से कम 55हजार रुपये खर्च करने होंगे। होटल वेबसाइट के मुताबिक, होटल का सबसे सस्ता कमरा 745 डॉलरके किराए पर मिलता है।
सुइट की कीमत 10 लाख सुइट की कीमत 10 लाख होटल मैंडरिन के वेबसाइट के मुताबिक, होटल के सुइट का किराया आपका होश उड़ा सकता है।इस होटल के सुइट में एक रात बिताने के लिए आपको 14 हजार डॉलर यानि 10 लाख रुपये केकरीब खर्च करने होंगे, इसके अलावा भी होटल के पास कई आलीशान सुविधाएं उपलब्ध हैं। वहीं,सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौरान में रिलायंस इंडस्ट्रीज पूरी दुनिया में एकके बाद एक प्रॉपर्टी खरीदने में व्यस्त है, जब दुनियाभर के व्यवसाय के बाजार कीमत पर काफी असरपड़ा है। सीएनएन के मुताबिक, मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप अभी तक 10 अरब डॉलर से ज्यादाका निवेश कर चुके हैं।
मुकेश अंबानी की संपत्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी की निजी संपत्तिभी कोरोना महामारी के दौर में काफी ज्यादा बढ़ी है और अब उनकी संपत्ति 92.9 अरब डॉलर हो गईहै, जिससे वे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया के ग्यारहवें सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं।हालांकि, कुछ दिनों के लिए वो टॉप-10 में भी आ चुके हैं। आपको बता दें कि, अभी भी दुनिया केसबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क हैं, जिनकी संपत्ति 300 अरब डॉलर को पार कर चुकी है।