मुकेश अंबानी FMCG ब्रांड ‘इंडिपेंडेंस’ के जरिए टाटा, अदाणी, आईटीसी और पतंजलि को देंगे टक्कर… 

मुकेश अंबानी अब एफएमसीजी दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। रिलायंस रिटेल ने इंडिपेंडेंस ब्रांड के साथ इसकी शुरुआत की है। यह एफएमसीजी में अंबानी का पहला ब्रांड है। इस क्षेत्र में मुकाबला आईटीसी, टाटा कंज्यूमर, पतंजलि और अदाणी विल्मर जैसी स्थापित कंपनियों से होगा। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) की नई एफएमसीजी कंपनी है। इसने पिछले हफ्ते ब्रांड इंडिपेंडेंस के लॉन्च के साथ एफएमसीजी में प्रवेश किया है। हालांकि, यह लॉन्च अभी गुजरात में है।