पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी

आज पेट्रोल और डीजल के नए रेट सुबह छह बजे जारी हुए तो लगातार 130वें दिन भी ईंधन के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड 85.94 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 78.27 डॉलर प्रति बैरल पर है।नवरात्र के बीच देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 84.10 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। जबकि, श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल के लिए 113.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये में बिक रहा है। डीजल के लिए लोगों को 89.62 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। बता दें, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल के मोर्चे पर आम आदमी को राहत नहीं मिल रही है।