पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं

 नई दिल्ली
 पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट आज जारी हो गए हैं। एक और शुक्रवार राहत भरा रहा। लगातार 77वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है।

नए रेट के मुताबिक महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है। बता दें उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।