नई दिल्ली
जहां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज इजाफा हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 120.51 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। बता दें, काॅमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 100 रुपये से अधिक का इजाफा देखने को मिला है।
ऐसे तय होती है तेल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम 102 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। देश में कच्चे तेल के कॉन्ट्रैक्स से पंप पर बिकने वाले पेट्रोल का चक्र 22 दिन का होता है यानी महीने की एक तारीख को खरीदा गया कच्चा तेल पंप पर 22 तारीख को बिकने पहुंचता है (औसत अनुमान)। एक लीटर फुटकर तेल की कीमत में कच्चे तेल के प्रॉसेसिंग का खर्चा जुड़ता है उसके बाद जब वो रिफाइनरी से निकलता है तो उसका बेस प्राइस तय किया जाता है। उसके बाद वहां से पंप तक तेल को पहुंचाने का खर्च, केंद्र और राज्य के टैक्सों के साथ-साथ डीलर का कमीशन भी जोड़ा जाता है। इस सब का दाम ग्राहक से वसूला जाता है।