तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम

कच्चे तेल की कीमत में तेजी देखने को मिली रही है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.47 डॉलर या 1.71 प्रतिशत बढ़कर 87.63 डॉलर पर पहुंच गई है, जबकि डब्लूटीआई क्रूड का भाव 0.98 डॉलर या 1.22 प्रतिशत बढ़कर 81.31 डॉलर हो गया है।
कच्चे तेल की कीमत में उतार- चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। बड़े महानगरों में कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। हालांकि, कुछ शहरों में ढुलाई की लागत और अन्य कारणों से कीमतों में बदलाव हुआ है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत

सरकारी तेल कंपनियां कच्चे तेल की कीमत के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है। वैट या ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के कारण खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं।