SBI ग्राहकों के लिए अब 5 लाख रुपये तक के ऑनलाइन IMPS ट्रांजैक्शन बिल्कुल फ्री

नई दिल्ली

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने मंगलवार को कहा कि YONO ऐप सहित इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से किए गए ₹5 लाख तक के तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) लेनदेन पर कोई सेवा शुल्क नहीं लगेगा। ग्राहक अब IMPS के जरिए 5 लाख रुपये तक का पेमेंट तुरंत कर सकेंगे। पहले यह सीमा 2 लाख रुपये थी। हालांकि, अगर आप बैंक ब्रांच में जाकर IMPS करते हैं, तो आपको जीएसटी के साथ सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है। इसकी जानकारी बैंक ने ट्विटर पर दी है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बैंक की शाखाओं से होने वाले IMPS ट्रांजैक्शन के लिए 2 लाख से 5 लाख रुपये का एक नया स्लैब बनाया गया है। इस स्लैब के तहत आने वाली रकम पर सर्विस चार्ज "20 रुपये + जीएसटी" होगा। ये निर्देश 1 फरवरी 2022 से लागू होंगे।

डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा
एसबीआई के मुताबिक, डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए IMPS ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज नहीं लागू करने का फैसला किया है। यह लेन-देन योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। IMPS के तहत, ₹1,000 तक की लेनदेन राशि पर कोई सेवा शुल्क नहीं है। ₹1,001 से ₹10,000 तक, ₹2 प्लस जीएसटी का शुल्क लागू है। ₹10,001 से ₹1 लाख के लेनदेन पर ₹4 प्लस जीएसटी शुल्क लगता है। ₹1 लाख से ऊपर ₹2 लाख तक की राशि के लिए, ₹12 प्लस जीएसटी लागू होता है। ये शुल्क केवल बैंक ब्रांच के माध्यम से किए गए लेनदेन पर लागू होते हैं।

जानें क्या है IMPS?
आपको बता दें कि IMPS एक इनोवेटिव रीयल टाइम पेमेंट सर्विस है जो 24 घंटे उपलब्ध होती है। यह सेवा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से पेश की जाती है। यह ग्राहकों को पूरे भारत में बैंकों और आरबीआई के द्वारा ऑथोराइज्ड प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट इश्यूअर्स (PPI) के जरिये तुरंत पैसा ट्रांसफर करने का राइट देती है।