त्योहारी सीजन में ऑनलाइन बिक्री 11.8 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है

ई-कॉमर्स कंपनियों को इस साल त्योहारी सत्र के दौरान अपनी सालाना बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 11.8 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच जाने की उम्मीद है। रेडसीर की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में इस बात का अनुमान लगाया गया है।रणनीतिक सलाहकार फर्म रेडसीर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2018 की तुलना में इस साल त्योहारी सीजन में ऑनलाइन खरीदारी करने वालों की संख्या दोगुनी हो सकती है। रेडसीर के अनुसार त्योहारी सत्र सितंबर महीने के उत्तरार्ध से शुरू होकर दिवाली तक चलता है।रिपोर्ट के मुताबिक, 'त्योहारी सत्र पूरे देश में शुरू होने वाला है। रेडसीर ने त्योहारी महीने के दौरान ऑनलाइन वस्तुओं की बिक्री 11.8 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान लगाया है, जो पिछले साल की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है।'रिपोर्ट में कहा गया कि त्योहारी सत्र से पहले विभिन्न श्रेणियां अलग-अलग तरह से विकसित हो रही हैं और इसका असर विभिन्न श्रेणियों की खरीदारी पर अलग-अलग होगा।