नई दिल्ली
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर कोई बदलवा नहीं किया गया है। कीमतें अपने पुराने स्तर पर बरकरार हैं। हालांकि, अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं। जहां राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, पोर्ट ब्लेयर में महज 82.96 रुपये एक लीटर पेट्रोल के लिए देने पड़ रहे हैं।
दुनिया भर में डीजल-पेट्रोल की औसत कीमत
बता दें globalpetrolprices.com के मुताबिक दुनिया भर में डीजल की औसत कीमत 83.01 भारतीय रुपया प्रति लीटर है। हालांकि, अलग-अलग देशों के बीच इन कीमतों में काफी अंतर है। कीमतों में अंतर डीजल के लिए विभिन्न करों और सब्सिडी के कारण है। वहीं, जबकि, दुनिया भर में गैसोलीन यानी पेट्रोल की औसत कीमत 90.51 भारतीय रुपया प्रति लीटर है।