पीएम मोदी डोनी पोलो हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन

एक अघोषित कदम के तहत किफायती विमान सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो ने अपने विमान को नवनिर्मित डोनी पोलो हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक उतारने का प्रशिक्षण किया। हवाई अड्डा अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में स्थित है।सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश की हवाई कनेक्टिविटी 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। बता दें कि केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम के तहत हवाई यात्रा को प्रोत्साहन देने की कवायद के तहत अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। यह कदम पर्यटन को बढ़ावा देगा और अरुणाचल की सुरक्षा को भी मजबूत करेगा क्योंकि पूर्वोत्तर राज्य तीन देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है।ईटानगर में हवाई अड्डे का अरुणाचल प्रदेश के लिए एक नई शुरुआत है। यह राज्य पर्यटन स्थलों से समृद्ध है। हवाई सेवा शुरू होने के बाद अब यहां बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू पर्यटक आ सकेंगे। ईटानगर का निकटतम हवाई अड्डा असम में उत्तरी लखीमपुर है और यह लगभग 57 किलोमीटर दूर है। राज्य की राजधानी जाने वाले पर्यटकों को उत्तरी लखीमपुर हवाई अड्डे से यात्रा करनी होगी।