PM नरेंद्र मोदी ने की मंत्रिपरिषद के साथ बैठक, बजट से पहले कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा…

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंत्री परिषद के साथ अहम बैठक में हिस्सा लिया। बताया गया है कि बैठक में एक फरवरी को पेश होने वाले बजट की तैयारियों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि यह बजट 2024 के चुनाव से पहले मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। 

पीएम और मंत्रियों की बैठक सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई। इसके शाम तक जारी रहने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में मंत्रालयों की ओर से लिए जाने वाले नीतिगत फैसलों की भी समीक्षा की जाएगी। मंत्रियों की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब केंद्रीय कैबिनेट में बदलाव की चर्चाएं गरम हैं। इसके अलावा नौ राज्यों में विधानसभा चुनाव भी इसी साल होने हैं।