मुंबई । चेन्नई के पास ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन मेगा हॉस्टल का निर्माण करा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 20 एकड़ की जमीन पर मेगा हॉस्टल बन रही है। इसमें कई बड़े छात्रावास ब्लॉक होंगे। कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन देश में आईफोन 14 सहित एप्पल फोन बनाती है। मौजूदा समय में फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर में इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरिडोर में 15 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसमें से अधिकांश महिलाएं हैं। चीन में आईफोन की फैक्ट्री में बीते दिनों हुए हंगामे के बाद अब फॉक्सकॉन की तैयारी भारत में ही आईफोन का उत्पादन और बढ़ाने की है। फॉक्सकॉन ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व वाली एक इंडिया बेस्ड कॉर्पोरेट इकाई है। फॉक्सकॉन की योजनाओं की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आने वाले 18 महीनों में इन इकाइयों में कुल कर्मचारियों की संख्या 70 हजार से भी ज्यादा हो सकती है। इन कर्मचारियों को रहने के लिए फॉक्सकॉन की ओर से इस मेगा हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें नए कर्मचारियों के लिए आवास सुविधाओं का पूरा इंतजाम रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 20 हजार बेड वाला एक छात्रावास करीब दस महीने में तैयार हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों छात्रावास निर्माणाधीन हैं और दोनों के बीच यह करीब 60 हजार कर्मचारियों के रहने के लिए पर्याप्त होगा। रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान की कंपनी अपने कैंपस में दो नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी बना रही है यहां पर स्मार्टफोन बनाए जाएंगे। इन प्लांट के पास श्रमिकों के रहने के लिए क्वार्टर भी होंगे। इसी मॉडल को फॉक्सकॉन ने चीन में भी अपनाया था।